Saturday, February 11, 2023

UPSC NDA 1 Exam : तैयारी कैसे करें

 

अगर आप रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली तीनों सेनाओं में सीधे लेफ्टीनेंट, सब लेफ्टीनेंट और फ्लाइंग ऑफिसर जैसी पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो आपको एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। अगर आप भी एनडीए की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता के एनडीए वीडियो कोर्स की मदद ले सकते हैं।

देश की तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) में अधिकारी बनने के लिए लाखों नौजवान हर वर्ष तैयारी करते हैं। इन नौजवानों के सेना में अधिकारी बनने के लिए भर्ती के विभिन्न राउंड क्लीयर करना होता है। अगर सेना विंग में विद्यार्थियों को जाना होता है तो 12वीं पास होना जरूरी है वहीं वायु सेना और नौसेना के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना जरूरी है। एनडीए में आवेदन की आयु सीमा 16 से 19 वर्ष के बीच होती है। 148 सेमी. ऊंचाई और शारीरिक रूप से फिट युवा ही एनडीए के लिए आवेदन करते हैं। एनडीए चयन प्रक्रिया के दो भाग होते हैं जिनका योग 1800 होता है। लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के जरिए चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है। उम्मीदवारों को बता दें लिखित परीक्षा 900 अंकों की होती जिसमें गणित और सामान्य योग्यता के सवाल पूछे जाते हैं। वहीं यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद इंटरव्यू राउंड होता है। जिसे सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित कराया जाता है। इस परीक्षा के लिए हर वर्ष तकरीबन 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेते हैं। अगर आप भी सेना में अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे हैं तो देश की जानी मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम द्वारा छात्रों के लिए शुरू किए गए एक खास NDA NA Online Course की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए बीते वर्षों में सैकड़ों छात्रों ने एनडीए क्लीयर कर अपने सपनों की नौकरी हासिल की है।
परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को तीन साल की ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भेजा जाता है। यहां तीनों सेनाओं के रिकरूट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग शुरू होने के 3 साल बाद परफॉर्मेंस के आधार पर थल, वायु व नौसेना में शामिल किया जाता है। 

एनडीए लिखित परीक्षा का क्या पैटर्न है

एनडीए परीक्षा को गणित व सामान्य योग्यता के दो पेपरों में विभाजित किया जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों को सामान्य जागरूकता व तार्किक क्षमता के लिए परखना होता है। परीक्षा में मैथ का पेपर 300 अंकों का और सामान्य योग्यता का पेपर 600 अंकों का होता है। 

बीते वर्षों में एनडीए परीक्षा की कटऑफ क्या रही है  
एनडीए-2 2021 की लिखित परीक्षा में कटऑफ की बात करें तो 355 अंक गई थी, एनडीए-1 2021 की लिखित परीक्षा में यह कटऑफ 343 गई थी। एनडीए-2 2020 की लिखित परीक्षा में कटऑफ 350 से ऊपर पहुंची थी वहीं एनडीए-1 2020 की लिखित परीक्षा में कटऑफ मार्क्स 355 गया था।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी 
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेज का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त SSC CGL, SSC GD, SBI PO, CTET, NDA और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेज चला रहा है। इन कोर्सेज से जुड़कर आप सरकारी नौकरी का सपना कम समय में साकार कर सकते हैं । 

No comments:

Post a Comment

World Top Fashion Designer

The most flawless and stupendous dresses are used by prominent models and celebrities. Were made by the most eminent style planners and desi...